दुल्हन को लेने घोड़ी पर सवार होकर धूमधाम से शादी के मंडप में पहुंचे करण देओल

newsasmita
0

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड दृष्टि आचार्य से शादी कर ली है। अपनी दुल्हन को पाने के लिए करण घोड़ी पर सवार होकर धूमधाम से शादी के मंडप में पहुंचे. यह जोड़ी फिलहाल शादी के बंधन में बंध चुकी है। दोनों की शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी हैं।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)


शादी समारोह के वीडियो और फोटोज इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जिसमें करण और दृष्टि ट्रेडिशनल अटायर में नजर आ रहे हैं, शादी के फंक्शन में पूरा देओल परिवार काफी खुश नजर आ रहा है.


जहां करण देओल और दृष्टि आचार्य के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं, वहीं इस कपल ने डांस और म्यूजिक सेरेमनी में खूब धमाल मचाया। तो दादा धर्मेंद्र समेत पूरे परिवार ने डांस किया और खूब मस्ती की.


डिकरा की संगीत सेरेमनी में अभिनेता सनी देओल फिल्म ‘गदर’ के लुक में नजर आए और संगीत में सनी देओल ने फिल्म गदर के अपने गाने ‘मैं निकला गद्दी लेकर’ पर खूब डांस किया. तो दादा धर्मेंद्र ने भी फिल्म ‘यमला, पगला दीवाना’ के गाने पर जमकर डांस किया. तो दृष्टि आचार्य के घरवालों ने भी संगीत सेरेमनी में डांस का लुत्फ उठाया। करण देओल की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे.

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top