Aadhaar Card Scams: आपके पास है आधार तो इन बातों को गांठ बांध लें, नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार

newsasmita
0

Aadhaar Card Scams : भारत में लगभग सभी के पास आधारकार्ड हे और यह बेहत जरूरी डॉक्यूमेंट है। आधारकार्ड की जरूरत कई कामों में पड़ती है, जैसे की सिमकार्ड से लेकर बैंक के काम में इसकी जरूरत पड़ती हे। आधारकार्ड इतना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हो चुका है, जो हमारे बैंक से भी लिंक हो चुका है। अब तो आधार कार्ड की मदद से कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं और उसका इस्तेमाल गैरकानूनी काम में हो रहा है। इस लिए आधरकार्ड का सुरक्षित इस्तेमाल होना बहुत जरूरी हो चुका हे। तो आइए जानते है आधारकार्ड को सही से इस्तेमाल करने की कुछ टिप्स.

Aadhaar Card Scams : क्या गलतियां ना करें

  • आपके फोन के ऐसे कई कॉल्स आते होंगे जिसमे आपसे आधारकार्ड का नंबर अथवा ओटीपी देने को कहते होंगे, ऐसे में ऐसे कोल से दूर रहे या ओटीपी या कोई भी नंबर ना दे।
  • कई कुरियर कंपनियां डिलीवरी के समय आधार नंबर की मांग करते है उस समय मास्क आधार नंबर दे।
  • UIDAI जैसी मिलती जुलती वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड डीटेल ना डाले.
  • किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया पर आधार या आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी शेयर ना करें।
  • यदि कोई बैंक कर्मचारी, डिलीवरी बॉय या सरकारी बनकर आपसे आधार नंबर या ओटीपी मांगता है तो उसे ओटीपी बताने की गलती ना करें।

Aadhaar Card Scams: आधार कैसे करे सुरक्षित

  • UIDAI की वेबसाइट पे जाकर अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री जांचते रहे।
  • हो सके तो जहा आधार की डिटेल देने की जरूरत पड़े तो वह मास्क आधार कार्ड ही दें। क्योंकि मास्क आधार में आधार नंबर के सभी अंक नहीं दिखते हैं।
  • अपने मोबाइल नंबर को आधार से जरूर लिंक करे और आधार कार्ड की बायोमैट्रिक को हमेशा लॉक रखें।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top