Mahua Moitra News : एक नए विवाद में फंसी महुआ मोइत्रा, मोइत्रा पर लगा जासूसी का आरोप

newsasmita
0

Mahua Moitra News : पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा अब एक नए विवाद में फंस गई हैं। लोकसभा सदस्यता गंवाने वाले मोइत्रा पर अब जासूसी का आरोप लगाया गया है। वरिष्ठ वकील जय अनंत देहद्राई ने उन पर बंगाल पुलिस की मदद से अवैध निगरानी का आरोप लगाया है। देहद्राई ने ही मोइत्रा पर सवालों के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया था, जिसके कारण उन्हें अपनी लोकसभा सीट हारनी पड़ी।

सीबीआई और गृह मंत्रालय को दी गई शिकायत में सुप्रीम कोर्ट के वकील ने आरोप लगाया कि मोइत्रा ने अवैध रूप से अपने पूर्व प्रेमी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड हासिल किए क्योंकि उन्हें संदेह था कि उसका एक जर्मन महिला के साथ संबंध था। यह महिला एक बड़ी सोशल मीडिया कंपनी की वरिष्ठ अधिकारी है।

देहदाराई ने कहा कि उनके पास यह मानने के मजबूत कारण हैं कि मोइत्रा उन पर अवैध निगरानी रखने के लिए बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर रही थीं। महुआ मोइत्रा एक समय वकील जय अनंत देहदाराई के साथ रिश्ते में थीं और बाद में वे अलग हो गए।

जय अनंत देहदराय से मिले पत्र के आधार पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है. पत्र का हवाला देते हुए दावा किया गया कि महुआ मोइत्रा और रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी के सीईओ दर्शन हीरानंदानी के बीच पैसों के लेन-देन के सबूत मिले हैं. हालांकि, महुआ ने आरोपों से इनकार किया है.

Read More : Adani Hindenburg Case सुप्रीम कोर्ट का सेबी की जांच में दखल से इनकार

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top