अमेरिका के लास वेगास कोर्ट रूम में जज पर हमला

newsasmita
0

अमेरिका के लास वेगास की एक अदालत में जज पर हमला हुआ. आरोपियों ने कोर्ट रूम में अचानक महिला जज पर हमला कर दिया. इस प्रकार जब भी अदालत में न्यायाधीश कोई फैसला सुनाता है तो आरोपी से लेकर सभी लोग चुपचाप इस फैसले को स्वीकार कर लेते हैं। या फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने का फैसला लिया जाता है. लेकिन अमेरिका के नेवादा स्थित लास वेगास के एक कोर्ट रूम में अलग ही नजारा देखने को मिला.

इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कोर्ट रूम में जज ने फैसला सुनाया कि आरोपी युवक ने गुस्से में आकर जिला कोर्ट की महिला जज पर हमला किया था. बाद में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को हटाया। इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब महिला जज फैसला सुना रही थीं. इसी बीच आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने सीधे जज पर हमला कर दिया.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वकील ने जज से अपने मुवक्किल के लिए न्याय पर दोबारा विचार करने को कहा. फिर इस पर टिप्पणी करते हुए महिला जज ने कहा कि अब मुझे लगता है कि आरोपी को अब कुछ और देखना चाहिए. फिर वायरल वीडियो में हम आरोपी जज को गाली देते हुए सुन सकते हैं. बाद में उन्होंने महिला जज से ब्रेकअप कर लिया…

Tags

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top