Netflix Service Down : Netflix की सर्विसेज हुई ठप, हजारों यूजर्स परेशान

newsasmita
0

Netflix की सर्विसेज ठप हो गई है जिसके कारण हजारों यूजर्स परेशान हैं, गौरतलब हे सिर्फ अमेरिका में ही Netflix की सेवाएं ठप हुई हैं। आउटेज ट्रैकर साइट Downdetector.com ने इसकी जानकारी दी है।

Netflix ने जानकारी देते हुऐ कहा है कि अप्रत्याशित तकनीकी खामी की वजह से यह दिक्कत आई है, हालांकि यह समस्या सभी यूजर्स को नहीं है।

Downdetector पर नेटफ्लिक्स के करीब 7,000 यूजर्स ने आउटेज की शिकायत करने की है और कुछ ही समय में शिकायतों की यह संख्या 17,000 के आंकड़े तक पहुंच गई। फिलहाल Netflix के आउटेज की शिकायत भारतीय यूजर्स ने नहीं की है।




Tags

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top