एपल के मेगा इवेंट WWDC 2023 में iOS 17 से लेकर Apple VR Headset Release Date पर रहेगी सबकी नजर, जानें सभी डिटेल्स

newsasmita
0

अगले महीने यानी 5 जून को होने वाले अपने वार्षिक इवेंट WWDC 2023 यानी वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस की तैयारी एपल ने तेज कर दी हैं। एपल ने डेवलपर कॉन्फ्रेंस के पहले दिन के इवेंट में आईपैडओएस (ipad os), टीवीओएस (tvos), मैकओएस (macos) और वॉचओएस (watchos) के ऑपरेटिंग सिस्टम यानी iOS के आगामी वर्जन का अनावरण करने की उम्मीद है। इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी अपने पहले Apple Mixed Reality Headset को भी पेश करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए VR इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स को इवेंट में आमंत्रित किया है। Apple VR Headset Release Date की 5 जून को तय की गई है।

Apple VR Headset Release Date
Apple VR Headset Release Date ( Image Credits : Pixabay )

Read More : Windows 10 अब नहीं मिलेंगे सॉफ्टवेयर अपडेट, बंध होने वाला है विंडोज 10, Windows 10 22H2 होगा अंतिम अपडेट कंपनी ने किया एलान

 

पिछले इवेंट की तरह Apple WWDC 2023 के कार्यक्रम को एपल की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, एपल टीवी प्लस एप और एपल डेवलपर एप के माध्यम से live stream कर सकती हैं। WWDC 2023 कार्यक्रम 5 जून को सुबह 10 बजे PDT यानी भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा।

Read More : जाने ATM क्या है, ATM के प्रकार, ATM से पैसे कैसे निकाले? और Atm Pin Generate Kaise Kare

Apple Reality Pro AR Headset
Apple Reality Pro AR Headset ( Image Credits : Pixabay )

इस इंवेट मे आमंत्रित लोगों की लिस्ट में Road to VR, UploadVR और नॉर्मन चैन जैसे पत्रकार शामिल हैं। वीआर और एक्सआर क्रिएटर और पब्लिकेशन के इनवाइट से इस बात का दावा और पुख्ता हो जाता है कि कंपनी इस इवेंट में मिक्स रियलिटी हेडसेट को पेश करने वाली है। Apple इस मेगा इवेंट में Apple Reality Pro AR Headset को भी लॉन्च कर सकता है। WWDC 2023 इस मेगा इवेंट में iOS 17 के साथ कंपनी नई फीचर्स को भी पेश कर सकती है। 

Read More : Whatsapp New Features Today अब व्हाट्सएप चलेगा एक साथ चार मोबाइल पर, मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा




Tags

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top