Credit Card Kya Hota Hai और Credit Card Ke Fayde, कैसे करें इस्तेमाल उसका भुगतान कैसे करें, यहां जानिए

newsasmita
0

महंगाई के बीच Credit Card का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया हे। आज कल हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगा है। अगर आपके पास अकाउंट में पैसे नहीं है, तो आप क्रेडिट कार्ड से आप जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. हालाकि Credit Card Ke Fayde के साथ उसके नुकसान भी हे। अगर आप क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको नुकसान भी हो सकता है।


Credit Card Kya Hai | What is Credit Card in Hindi

Credit Card Kise Kahate hain और Credit Card Kya Hota Hai आईए जानते हे। बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर लिमिट देते हैं यानी कुछ रुपिए यूज करने देती है, अगर ग्राहक इस रूपिए को उसे करता है तो उसे बाद में एक तय अवधि के अंदर ग्राहक को चुकाना होता है। यह एक प्रकार से ग्राहक द्वारा बैंक से लिया गया कर्ज है, जो कि निर्धारित समय में बिना ब्याज के ही बैंक को वापस करना होता है. अगर ग्राहक तय समय पर यह बकाया रूपिये वापस नहीं कर पाता है तो उसे 15 से 50 फीसदी तक का ब्याज लगाता है.


Credit Card Credit Score 

Credit Card लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। सिंपल शब्दो में समझे तो अगर आप क्रेडिट कार्ड की बकाया रकम तय समय में जमा कर देता है, तो उससे उसका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है और अगर कार्ड धारक निश्चित समय में अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च हुई रकम को नहीं चुका पाता, तो इससे उसका क्रेडिट स्कोर घट जाता है.


क्रेडिट कार्ड के फायदे | Credit Card Ke Fayde

अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड के जरिए कोई भी ट्रांजेक्शन कर सकते हे। क्रेडिट कार्ड काफी सिक्योर्ड रास्ता हे कोई भी ट्रांजेक्शन करने के लिए। ज्यादातर क्रेडिट कार्ड बिल्ट-इन फ्रॉड प्रोटेक्शन के साथ दिए जाते हैं. कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के बीमा लाभ और दूसरी सुविधाएं भी मुहाइया कराती हे। आए दिन बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के यूज करने पर डिस्काउंट ऑफर भी देती हे।




Tags

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top