Indonesia News: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच मे खूनी झड़प, 174 की मौत और 160 से ज्यादा घायल

newsasmita
0

Indonesia News: इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान दो टीम के समर्थकों के बीच झड़प हुई और इस हिंसा में कम से कम 127 लोगो की मौत हुई, 165 लोगों का इलाज हॉस्पिटल में हो रहा है। एक टीम के हारने के बाद यह हिंसा हिंसा भड़क गई। यह मैच पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी में खेला जा रहा था, जिसमे अरेमा को 3-2 से हराने के बाद जावानीस क्लब अरेमा और पर्सेबाया सुरबाया के समर्थक आपस में भिड़ गए। 

AFP News Agency ने पूर्वी जावा पुलिस प्रमुख के हवाले से बताया कि 34 लोगो की स्टेडियम के अंदर मौत हो गई और बाकी लोगो की मौत अस्पताल में हुए. मरने वालों में दो पुलिस वाले भी शामिल हैं।

इंडोनेशिया मेंजावानीस क्लब अरेमा (Arema FC) से पर्सेबाया सुरबाया (Persebaya Surabaya) ने फुटबॉल मैच 3-2 से जीता था। जिससे गुस्साए Arema FC के हजारों समर्थक खेल के मैदान में घुस गए और हिंसा शुरू कर दी। तब पुलिस और इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल के सदस्य मैदान में दाखिल हुए और पर्सेबाया सुरबाया के खिलाड़ियों की सुरक्षा की गई। 

Indonesia News : Bloody clash in football match 174 killed

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुलिस द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्टैंडों पर आंसू गैस के गोले दागने के बाद कई हताहत हुए, जिससे कंजुरुहान स्टेडियम में समर्थकों में दहशत फैल गई।

इस हिंसक घटना के बाद एक हफ्ते के लिए इंडोनेशियाई लीग को सस्पेंड कर दिया गया है। आप को बतादे की इंडोनेशियाई लीग में 18 क्लब शामिल है और यह इंडोनेशिया का सबसे बड़ा फुटबॉल खेल है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top